तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

बिहार में स्वास्थ विभाग में होगी रिक्त पदों की बहाली।

दरअसल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया आगामी 3 महीने में बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 13,813 कर्मियों की बहाली की जायेगी। जिसमें इन पदों पर निकलेगी इतनी वैकेंसी जहाँ 579 काउंसेलर, 26 डिस्ट्रिक्ट कमेटी मोबलाइजर, 8,853 एएनएम, 193 सीनियर ट्रिबिलाइजर मैनेजर, 94 हॉस्पिटल मैनेजर, 15 डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कॉर्डिनेटर, 13 डिस्ट्रिक्ट डॉस टीवी सुपरवाइजर और 4050 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद शामिल हैं।

मंगल पांडे ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा मानव बल की यह बहाली स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए की जायेगी। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मानव बल रखना बहुत जरूरी है।

ऐसे में नियुक्ति की प्रक्रिया आगामी तीन महीने के अंदर किया जायेगा। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। वही भवन निर्माण के कार्य जारी है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कई जगहों पर पुराने भवन में अस्पताल चल रहे हैं। तो कई जगहों पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। तो कहीं-कहीं काम शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है।ऐसे में जनता को जो सेवा और सहयोग मिलना चाहिए, वो सेवा हम स्वास्थ्य विभाग देने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *