भागलपुर, बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ महा अभियान अब तेज़ होता नजर आ रहा है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब रेलवे भी पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। वर्षों से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज भागलपुर जिले के नवगछिया में रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

 

कटिहार–बरौनी रेलखंड अंतर्गत नवगछिया रेलवे स्टेशन को जाने वाली स्टेशन रोड पर यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान रेलवे की जमीन पर बने झोपड़ी नुमा मकानों और दुकानों को चिन्हित किया गया। अधिकारियों के अनुसार, कुल 80 से अधिक दुकानों और अवैध ढांचों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से आज की कार्रवाई में करीब तीन दर्जन से अधिक दुकानों और अस्थायी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

 

रेलवे अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पिछले कई दशकों से स्टेशन रोड के आसपास रेलवे की बहुमूल्य जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा था बल्कि रेलवे की भविष्य की विकास योजनाओं में भी गंभीर रुकावट आ रही थी। इसी वजह से अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया गया।

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी रेल रूट पर बिहपुर रेलवे स्टेशन और नारायणपुर स्टेशन के आसपास वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। रेलवे का कहना है कि पूरे कटिहार–बरौनी रेलखंड पर चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

 

अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर नवगछिया आरपीएफ, नवगछिया जीआरपी, बिहपुर के रेल अधिकारी, नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवगछिया थाना की पुलिस और दंगा नियंत्रण बल मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।

 

रेलवे और प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी और रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *