बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज एक कटोरा चोरी के विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को गोली मार दी। मामला नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा गांव का है। बुधवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। आरोपी भाई हत्या करने के बाद गांव से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान रामाधीन यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही गांव में अलग-अलग घरों में रहते थे, जबकि उनके माता-पिता रोड किनारे स्थित एक अन्य मकान में रहते हैं। घटना के पीछे की वजह भी बेहद चौंकाने वाली है—महज एक बर्तन, यानी कटोरा चोरी का आरोप।

मृतक के पिता रामाधीन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दोनों बेटे—बड़ा बेटा सुजीत और छोटा बेटा अजीत—गांव वाले घर में अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे। कुछ दिनों पहले दोनों की पत्नियों के बीच कटोरा चोरी को लेकर कहासुनी हुई थी। सुजीत की पत्नी का आरोप था कि अजीत का बेटा उनके घर से कटोरा चुरा लाया है। इस बात पर दोनों महिलाओं में जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों भाइयों के बीच भी तनातनी शुरू हो गई।

विवाद बढ़ते-बढ़ते बुधवार को खूनी मोड़ पर पहुंच गया। आरोप है कि बड़े भाई सुजीत यादव ने आवेश में आकर अवैध हथियार निकाला और अजीत पर गोली चला दी। अजीत को दो गोलियां लगीं, जिनमें से एक गोली पेट में जा धंसी। गोली लगते ही अजीत जमीन पर गिर पड़ा। परिवार वाले और गांववाले उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही खुदागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता रामाधीन यादव ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे सुजीत यादव को बेटे की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है।

गांव के लोगों के अनुसार, सुजीत और अजीत के बीच पहले भी कई बार पारिवारिक विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार का विवाद इतना गंभीर रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। महज एक छोटे से बर्तन की चोरी का आरोप इतना बड़ा बन गया कि एक भाई ने दूसरे भाई की जान ले ली।

पुलिस ने हत्यारे भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। खुदागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर इंसान इतनी छोटी बात पर इतना क्रूर कैसे हो सकता है। अजीत की मौत से उसका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उसके छोटे-छोटे बच्चे बार-बार अपने पिता को पुकार रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि आपसी विवादों को अगर समय रहते नहीं सुलझाया गया, तो वे कितनी भयावह शक्ल ले सकते हैं। खासकर जब परिवार में संवाद की कमी हो, तो बात छोटी सी शुरू होकर जानलेवा बन जाती है।

फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। वहीं, गांव के लोगों और मृतक के परिवार को न्याय की उम्मीद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *