महुआ में दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने समाज की रीति-रिवाजों को दरकिनार करते हुए शादी के बांधन में बंध गये। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर दोनों ने यह साबित कर दिखाया कि प्रीत ना जाने रीत..
दअरसल महुआ के फतेहपुर पकड़ी पंचायत के चाँदसराय का युवक और सहदुल्लाहचक की युवती के बीच प्यार हो गया। दो समुदाय के होने के कारण प्यार के आगे सामाजिक अड़चने आते देख दोनों ने घर से भगाने का फैसला लिया। दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। दोनों के घर वाले खोजबीन कर ही रहे थे, इसी बीच अचानक एक वीडियो वायरल हुआ।
इस वीडियो में लड़की शादी के जोड़े में दिख रही है। लड़का भी गले में माला डाले दिख रहा है। लड़का के बगल में खड़े होकर लड़की अपनी मर्जी से शादी कर लेने की बात स्वीकारते हुए वीडियो वायरल किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के परिवार वाले सहित पूरा समाज अचंभित है।
