बीपीएससी ने शिक्षक बहाली फेज 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की तरफ से सबसे पहले क्लास 6 से 8 तक का रिजल्ट जारी किया गया है। गणित और साइंस में 11359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं प्रधानाध्यापक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो गया है। प्रधानाध्यापक पद के लिए कुल 38 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

कक्षा 6 से 8 की परीक्षा में अनरिजवर्ड कैटेगरी के उम्मीदवार सचिन कुमार मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया है। शिक्षक बहाली फेज 2 में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। 1 लाख 22 हजार पदों के लिए आयोजित हुई शिक्षक बहाली फेज-2 परीक्षा में कुल 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 7 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 15 दिसंबर, 2023 को खत्म हुई थी। परीक्षा पहले दिन दो शिफ्ट मे और दूसरे दिन से एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

शुक्रवार की दोपहर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा था कि टीआरई 2 रिजल्ट तैयार होते जाएगा और वेबसाइट पर अपलोड होते जाएगा। इतने रिजल्ट के प्रकाशन में समय लगता है। जैसे-जैसे आंसर की फाइनल होते जाएगा, वैसे ही रिजल्ट जारी होता जाएगा। पहले चरण में प्रधानाध्यापक और छठी से आठवीं कक्षा के कुछ विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अन्य रिजल्ट भी समय-समय पर जारी होते रहेंगे और ठीक वही हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *