बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं PT की संभावित तिथि जारी कर दी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि 67वीं PT का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। अब तक हुई BPSC की PT में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए हैं। पहली बार युवाओं की इतनी बड़ी भागीदारी हो रही है और इस लिहाज से बड़े इंतजाम भी करने पड़ेंगे।’

Tara Enterprices

जानकारी है कि इस परीक्षा में 6 लाख दो हजार 221 आवेदन आए हैं। बता दें, अभ्यर्थियों की बढ़ी संख्या की वजह से 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया था। आयोग के कई पदाधिकारी और कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से भी इस परीक्षा में देर पर देर हुई।

Raj Institute

BPSC ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील की है। पहले यह परीक्षा शुरू में 555 सीट के लिए थी, फिर बढ़ा कर 726 पदों के लिए की गई। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *