बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. BPSC ने 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शनिवार को संभावित तिथि की घोषणा कर दी है. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह परीक्षा स्थगित हो गई थी. अब 67वीं बीपीएससी पीटी एग्जाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बीपीएससी का नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है.

जिसमें बताया गया है कि 67वीं बीपीएससी पीटी एग्जाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकता है. बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा (रविवार) 8 मई को आयोजित हुई थी. लेकिन परीक्षा के पांच घंटे बाद ही पेपर लीक की वजह से एग्जाम को रद्द कर दिया था. बीपीएससी 67वीं परीक्षा के तहत 802 पदों भी भर्ती होनी है. जिसके लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा (रविवार) 8 मई को आयोजित हुई थी. लेकिन परीक्षा के पांच घंटे बाद ही पेपर लीक की वजह से एग्जाम को रद्द कर दिया था. इस मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है. जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को सौंपी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़हरा BDO जयवर्धन गुप्ता समेत कई लोगों को ईओयू (EOU) ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 8 मई को आयोजित हुई बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा पांच घंटे बाद ही रद्द कर दी गयी. आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने प्रश्न पत्र लीक होने की जांच कराने के लिए डीजीपी से अनुरोध किया. आयोग के अनुरोध के बाद डीजीपी ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को सौंप दी. EOU की 14 सदस्यों की विशेष टीम BPSC पेपर लीक कांड की जांच में जुटी हुई है. इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एसपी सुशील कुमार के नेतत्व में एसआइटी बनायी है. 14 सदस्यीय इस टीम में साइबर एक्सपर्ट से लेकर ट्रेंड डीएसपी व इंस्पेक्टर तक को शामिल किया गया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *