प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया. वहीं जैसे ही प्रेमी, प्रेमिका से मिलने घर आया, वैसे ही प्रेमिका के पति ने प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके चलते प्रेमी के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो वहीं पुलिस ने प्रेमिका और उसके पति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रेमी घबराया हुआ है.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, घायल युवक से प्राप्त शिकायत के आधार पर बड़ा बांगड़दा में रहने वाले एक युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पति से अलग रहने के कारण युवती का अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गया था, जिसके बाद इसकी जानकारी युवती के पति को लगी, फिर एक दिन जैसे ही प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया, वैसे ही उसके पति ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर
इस पूरे घटनाक्रम के बाद घायल युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां युवक का फिलहाल जारी है. युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं युवक का चिकित्सक निगरानी कर इलाज कर रहे हैं. शरीर के बेहद नाजुक अंग में चोट आ जाने से युवक की स्थिति गंभीर हो गई थी, जिसके बाद तत्काल इलाज मिलने के कारण फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
