बीहट। कोरोना के बूस्टर डोज के लिए बरौनी में चार टीका केन्द्र बनाये गये हैं। बरौनी पीएचसी प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन, मनरेगा भवन, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरौनी तथा बीहट नगर परिषद कार्यालय में सोमवार से कोरोना का तीसरा डोज यानि बूस्टर डोज दिया जायेगा। सभी टीका केन्द्रों पर एएनएम, डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है। हेल्थ मैनेजर सुबीर पंकज ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए बीहट तथा बरौनी में कुल नौ टीका केन्द्र बनाये गये हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदाबभनगामा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, एपीएसएम कॉलेज बरौनी, एमजी हाई स्कूल बीहट, शंकर उच्च विद्यालय महना, रेलवे अस्पताल गढ़हरा, बीएसएस उच्च विद्यालय हरपुर, दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया, तथा एसएस महिला कॉलेज बीहट में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका दिया जायेगा। किशोरों को दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जायेगा। वहीं 18 प्लस लोगों के लिए भी बीहट तथा बरौनी में 21 टीका केन्द्र बनाये गये हैं।