पटना : सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में शुमार **तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब** को सोमवार शाम एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस ईमेल में दावा किया गया कि गुरुद्वारे के अंदर विस्फोटक रखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया। बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को तुरंत गुरुद्वारे परिसर में लगाया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

 

पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक **परिचय कुमार** ने बताया कि ईमेल सोमवार शाम प्राप्त हुआ था। उसमें साफ तौर पर लिखा गया था कि गुरुद्वारे के अंदर बम रखा गया है, जिससे बड़ा विस्फोट हो सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और गुरुद्वारे की पूरी तरह से तलाशी ली गई। तलाशी अभियान के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

 

अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मेल **फर्जी धमकी** प्रतीत हो रही है, लेकिन एहतियातन कोई ढील नहीं दी गई है। गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में किसी तरह की दहशत न फैले।

 

सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि धमकी मिलने के बाद भी गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। हालांकि, उन्हें सख्त जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के मामले में **मुकदमा दर्ज** कर लिया गया है और साइबर प्रकोष्ठ इसकी गहन जांच कर रहा है। तकनीकी विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि यह मेल किस जगह से और किस व्यक्ति द्वारा भेजा गया।

 

गौरतलब है कि **पटना साहिब गुरुद्वारा** सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन करने आते हैं। ऐसे में किसी तरह की धमकी पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती है।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और कहा कि ऐसी घटनाओं से शांति और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी व्यक्ति को जल्द ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

फिलहाल गुरुद्वारे और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं। साइबर सेल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि धमकी के पीछे किसका हाथ है और इसका उद्देश्य क्या था।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *