भागलपुर में बुधवार को गंगा नदी से कटे मालपुर धार में नाव पलटने से आधा दर्जन लोगों के डूबने की आशंका है। दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ की टीम बाकि लोगों की तलाश में जुटी है।

भागलपुर में बुधवार को नाव हादसे में आधा दर्जन लोगों के डूबने की खबर है। दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे बाकि लोगों की तलाश में जुटी है।

आधा दर्जन लोगों के डूबने की आशंका

जिले के नवगछिया स्थित गंगा नदी से कटे मालपुर धार में नाव पलटने से आधा दर्जन लोगों के डूबने की आशंका है।हादसे की जानकारी पर पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो शव बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। शेष लापता लोगों की तलाध की जा रही है। मालपुर धार में बहाव तेज होने के कारण डूबे लोगों की तलाश में परेशानी हो रही है। मौके पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पुलिस बलों के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं।

नाव पर सवार थे क्षमता से अधिक लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपालपुर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मालपुर धार में क्षमता से अधिक चारा और लोगों को सवार कर नाविक नाव लेकर मालपुर धार में आगे बढ़ रहा था। नाव पर सवार स्थानीय लोग थे जो खेत से वसपस घर लौट रहे थे। देर शाम नाव के मालपुर धार में संतुलन बिगड़ जाने से पलट जाने पर उस पर सवार आधा दर्जन लोग जिनमे महिला और बच्चे भी शामिल थे लापता हो गए। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दो शव बरामद कर लिया गया। अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को परेशानी हो रही है। नाव हादसे में जहां इस्माइलपुर के नेवा लाल दास टोला निवासी अनुज मंडल के पत्नी रंभा देवी एवं उसके पांच वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार का शव बरामद करने में सफलता मिली है। हादसे की जानकारी बाद काफी संख्या में लोग मालपुर धार के पास जमा हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *