****
सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के देहद गांव में जमीन के एक मामूली विवाद ने शनिवार की सुबह हिंसक रूप ले लिया। पीड़िता मनीषा कुमारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 24 मई 2025 को सुबह करीब 8 बजे वह अपने पति धीरेन्द्र कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में मक्का के डंठल जमा कर रही थीं। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, हमलावरों में अकल साह, अमर कुमार, कालेश्वर कुमार, कैलू साह, विजय कुमार, अजय कुमार, नारद साह, सोनी देवी, लीला देवी, रूपम देवी, लक्ष्मी देवी, रंभा देवी सहित 2-3 अज्ञात लोग शामिल थे। ये सभी लाठी, डंडा और तलवार जैसे हथियारों से लैस थे। पहले तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू की, फिर अचानक हमला बोल दिया।
इस हमले में सबसे पहले अकल साह और अमर कुमार ने पीड़िता के पति धीरेन्द्र कुमार के सिर पर तलवार से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। जब पीड़िता के देवर राजेश कुमार और अखिलेश कुमार बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। कालेश्वर, कैलू, विजय, अजय और नारद साह ने मिलकर उनके सिर पर वार किए जिससे दोनों घायल हो गए।
इतना ही नहीं, पीड़िता के ससुर मोहन साह जब घायलों को बचाने पहुंचे, तो सोनी देवी और रूपम देवी ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनका हाथ टूट गया। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने ससुर को बचाने गईं, तो रंभा देवी और लक्ष्मी देवी ने उन पर भी हमला कर दिया और उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली छीन ली, जिसकी कीमत लगभग 10 ग्राम आंकी गई है।
शोरगुल सुनकर जब ग्रामीण पहुंचे, तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। घायल अवस्था में सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और कानून की कोई परवाह नहीं करते। वे पूर्व में भी इस तरह की धमकियां दे चुके हैं।
पीड़िता ने प्रशासन से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को सजा मिले और उन्हें न्याय मिल सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
