भागलपुर सचमुच डॉक्टर को धरती का भगवान कहां जाना लाजमी है क्योंकि डॉक्टर ही लोगों की जान बचाते हैं

आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे है ,आज के डॉक्टर्स डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से मायागंज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आज के रक्तदान शिविर आयोजन के मुख्य अतिथि भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम थे। वरीय पुलिस

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के साथ साथ अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास एवं कई चिकित्सकों ने कार्यक्रम की शुरुआत में सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया ।बताते चलें कि आज के रक्तदान शिविर में भागलपुर के कई डॉक्टरों ने अपना रक्तदान किया ।कई ऐसे चिकित्सक थे जो अपना 50 वा रक्तदान दिया।

वही अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा हम लोगों को एकजुट होकर और सच्चाई से डॉक्टर का धर्म निभाना चाहिए जिससे डॉक्टरों के प्रति आस्था बनी रहे। वहीं एसएसपी बाबूराम ने कहा डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज को यह बड़ी सीख दी जा रही है, जिससे लोगों को दुर्घटना के समय यह रक्त काम में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *