गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत सैदपुर प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीण लोग स्कूल जांच करने पहुंचे थे। जिसमें कई सारी अनियमितता उजागर हुई थी।
बच्चियों से अवैध राशि की वसूली का मामला आया था। वहीं ग्रामीण सह भाजपा के नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब जी ने कहा कि आसपास के क्षेत्र की बच्चियों पढ़ने आती है, लेकिन यहां पढ़ाई कम और स्कूल में राजनीतिक अधिक होता है।
बच्ची से परीक्षा शुल्क में अवैध उगाही कर रहे हैं। जिसको लेकर मैंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय का जांच किया।
वही जांच करने के क्रम में विद्यालय के शिक्षक विमल कुमार झा से एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो पत्रकार पर उलझ गए।
वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि स्कूल में अनियमितता के बात सामने आई है,जिसको लेकर मैंने जांच किया ।
अवैध रूप से बच्चियों से पैसा वसूली करना , हाजिरी गलत बनाने का मामला सामने में आया है। मामले जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
साथ ही शिक्षक को व्यवस्था को सुधारने का सख्त निर्देश दिए हैं ।वही मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, ग्रामीण सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।