अगर हम संकल्प करें और हमारा लक्ष्य अपरिवर्तनीय है, तो कोई भी कठिनाई हमें हिला नहीं सकती है। दिल्ली की आयुषी ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। यह सामान्य नहीं है, उन्होंने कभी खुद को इस बात का एहसास नहीं होने दिया और हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के उनके जुनून ने उन्हें परीक्षा में शीर्ष स्थान दिलाया।
दिल्ली की 30 वर्षीय आयुषी बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने हमेशा टॉप किया है। आयुषी ने इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में भी टॉप किया था। साल 2011 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और एसपीएम कॉलेज के टॉपर रहे। 2016 में उन्होंने इग्नू से पीजी किया। इसके बाद उन्होंने 2019 में अपना बी.एड पूरा किया। आयुषी की मां ऑफिसर रह चुकी हैं।
उनके पिता अशोक कुमार बठिंडा पंजाब में एचईएल में चीफ डिस्पेंसर के पद पर तैनात हैं। उनके भाई कुमुद देवास जीएसटी विभाग में आबकारी निरीक्षक हैं और वर्तमान में गुजरात में तैनात हैं।
आयुषी की मां का नाम आशारानी है जो कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर में भी काम कर चुकी हैं, पर आशारानी ने अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया था। आयुषी के पिता का नाम अशोक कुमार जो कि एचईएल में चीफ डिस्पेंसर के पद पर भटिंडा पंजाब में तैनात हैं। आयुषी के बड़े भाई भाई कुमुद देवास जीएसटी विभाग में एक्साइज इंस्पेक्टर है और उनकी पोस्टिंग वर्तमान में गुजरात में है।