पटना: मिशन बिहार के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पूरी तरह तैयार दिख रही है. पटना में बीजेपी के बड़े नेताओं के आगमन से यह साफ हो गया है कि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे. वे यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के जोश को हाई करेंगे और चुनावी टिप्स भी देंगे.

अमित शाह के पटना आने से पहले रविवार को बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. पटना की सड़के बीजेपी के झंटे से पट गई. बीजेपी के सभी मोर्चों की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

बीजेपी के सभी मोर्चों द्वारा बुद्धा स्मृति से ज्ञान भवन तक शोभा यात्रा निकाली गई. जेपी नड्डा ने शोभा यात्रा का अवलोकन किया. मालूम हो कि पटना में बीजेपी के सात राष्ट्रीय मोर्चा की दो दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. शोभा यात्रा के दौरान बीजेपी के अलग अलग मोर्चा ने झांकी के जरिए संदेश दिया. शोभा यात्रा का अवलोकन करने के बाद जेपी नड्डा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह होटल मौर्या के लिए रवाना होंगे, जहां से 3:30 बजे ज्ञान भवन के लिए निकलेंगे. 4:00 बजे से लेकर 5:20 बजे तक संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति का समापन भाषण दे देंगे. अमित शाह 5:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे, यहां 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक बिहार के सांसद विधायक विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे. 7:35 बजे से 8:45 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 10:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *