सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के आठवें दिन गुरुवार को देरशाम भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सह विधान परिषद संजय मयुख अपने परिवार के साथ पहुचने पर मारवाड़ी युवा मंच मे एनडीए के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किये ।
साथ ही बाहर से आनेवाले कांवडियों से पुछताछ करते हुये व्यवस्था के बारे मे जानकारी लिये ।इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी संजय मुयुख ने मिडिया को बताया कि हमारे भारत के गरीब महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के राष्ट्रीय द्रोपती मुर्मू के बनने का काम किये हैं।
इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एंव भारत के राष्ट्रीय द्रोपती मुर्मु को बधाई दिये।और कहा इसके लिए अजगैबीनाथ धाम अपने सपरिवार के साथ पहुचे हैं।अजगैबीनाथ में पुजा पाठ करते हुये देवघर मे बाबा बैधनाथ धाम मे पुजा पाठ करेंगे।
साथ ही श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा एंव सुलतानगंज का नाम बदल कर अजगैबीनाथ धाम होने कि बात कहते हुये प्रधानमंत्री से बातचीत करने कि बात कही।
जिससे श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा एंव सुलतानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम हो सके।इस दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, मंडल अध्युक्ष कुमार मंगलम व नवीन कुमार बन्नी, मनोज यादव,सुभाष शर्मा सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजुद थे।