सहरसा में आज भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पटुआहा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा सहरसा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री शिव भूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ‘वी-बी-जी राम जी योजना’ को लेकर विस्तृत जिला कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को योजना की रूपरेखा और उद्देश्य की जानकारी दी गई।

 

कार्यशाला में बताया गया कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक-2025, जिसे संसद से पारित किया गया है, ग्रामीण विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह नया कानून मनरेगा की जगह लेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आजीविका और विकास को नई गति देगा। योजना के तहत रोजगार गारंटी को पहले के 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किए जाने की जानकारी भी दी गई।

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किसानों, मजदूरों और श्रमिकों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ‘वी-बी-जी राम जी योजना’ को अन्य सुधारों के साथ विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ते हुए ग्रामीण हितों को मजबूत करने वाला कदम बताया गया।

 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि पार्टी द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाएं सभी मंडल, पंचायत और शक्ति केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें गांव-गांव तक योजना की जानकारी पहुंचाने और कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ को उजागर करने का है।

 

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव जी और रितेश रंजन ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

 

इस जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला महामंत्री भैरवानंद झा, अनमोल भगत, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, मनोज यादव, राजीव रंजन साह, रिंकी देवी, पूजा सिंह राठौड़, जिला मंत्री पंकज पाठक, मुकेश मानस सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, महिला कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि और शक्ति केंद्र प्रमुख मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना बताया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *