(मुजफ्फरपुर)। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिहार में शंखनाद कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू में आयोजित भाजपा के पहले लोकसभा सम्मेलन में आह्वान किया कि बिहार में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कालजयी नेतृत्व में देशभर में जारी विकास यात्रा में बिहार पीछे न छूट जाए, इसके लिए जरूरी है कि बिहार में भी पूर्ण बहुमत से विशुद्ध भाजपा की सरकार बने। समय आ गया है कि भाजपा को बिहार की सेवा का अवसर मिले। सम्मेलन में उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

नड्डा ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है। बिहार नई उमंगों के साथ खड़ा होना चाहता है। बिहार की जनता ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का निर्णय ले लिया है।

भाजपा बिहार की जनता के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। बिहार में जब एनडीए की सरकार होती है तो विकास तेज गति से होता है। सरकार से भाजपा के हटते ही विकास अवरुद्ध हो जाता है, क्योंकि यहां अभी सत्ता में बैठे लोग विकास करना ही नहीं चाहते। हम बिहार में सत्ता भोगने या कुर्सी पर बैठने नहीं आये थे, बल्कि जनता की सेवा करने आये थे और यही हमारा ध्येय है। 

नीतीश ने जनादेश का अपमान किया

नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का जो फैसला लिया, वह उन्हें मुबारक, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या सोच कर यह फैसला लिया? नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दिया है। उन्होंने जनादेश का निरादर किया है। आने वाले चुनाव में जनता इस अपमान का जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *