भागलपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र वर्मा ने भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों का कड़ा खंडन किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ दिल्ली के नेता नहीं, बल्कि वहां के “बेटे” भी हैं, और भाजपा के बेबुनियाद आरोप उनकी लोकप्रियता को प्रभावित नहीं कर सकते।
डॉ. वर्मा ने विश्वास जताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी और भाजपा को “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देखना बंद करने की सलाह दी।
सैयद शाहनवाज हुसैन, जो भागलपुर में निजी यात्रा पर आए थे, ने प्रेस वार्ता में बिहार और दिल्ली में भाजपा की जीत का दावा किया और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित और तथ्यहीन बताया।