गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भाजपा नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाबी की लाइसेंसी पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली है.
चोरी करने वाले उसी गांव के अरविंद राय के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में उसने बताया कि शनिवार देर शाम वह गुलाबी सिंह के घर में घुसा तो सामान खंगालने के दौरान उसकी जैकेट में रखी पिस्टल मिली, जिसे लेकर वह निकल गया.
अगले दिन सुबह रोहित कुछ लोगों से पिस्टल बेचने की बात कर रहा था। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गोपालपुर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
