मोदी सरकार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को जिला पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा !

 

ईडी द्वारा काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछ ताछ किये जाने के बाद काँग्रेस नेताओ में बीजेपी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खलबली मच गई है । पुरे देश में कांग्रेस नेता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी कड़ी में जिला कांग्रेस सहरसा द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र की अध्यक्षता में एवं प्रदेश द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जयप्रकाश चौधरी एवं अनोखा देवी की उपस्थिति में विशाल रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं जुलूस निकाल कर गरीबी,

पहले लड़े हम गौरौ से अब लड़ेंगे चोरों से

महँगाई, बेरोजगारी एवं देशहित के मुद्दे को उठाने पर काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी द्वारा अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में शंकर चौक सहरसा से केंद्र सरकार के कार्यालय प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया तत्पश्चात मोदी सरकार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को जिला पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा !

ईडी द्वारा अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में सहरसा डाकघर तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन

 

सभा को संबोधित करते हुए ए.आई.सी.सी. सदस्य डॉ. तारानंद सादा ने कहा कि देश के मझौली और छोटे कारोबारी बदहाल हैं, देश पर लगातार कर्ज़ बढ़ता जा रहा है, लोगों को दो जून की रोटी भी ठीक से नसीव नहीं है, बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं, आटा, चावल, बच्चों के दुध जैसे खाद्यान्य वस्तुओं पर सरकार टैक्स लगाकर गरीबों और मध्यम वर्ग की रही सही आस भी तोड़ दी,

56 इंच का छोटा बंदर भाग नरेंद्र भाग नरेंद्र

डॉ. सादा ने कहा कि अगर सरकारी खजाना भरने के लिए खाद्यान्य वस्तुओं पर टैक्स लगाना इतना ही जरूरी था तो फिर क्यों 20 हजार करोड़ का नया राजमहल एवं 11 हजार करोड़ का पुष्पक विमान खरीदा गया ? देश के हर नागरिक को सरकार से पुछना चाहिए की अपने मित्रों का 20 लाख करोड़ का कर्ज क्यों माफ कर दिया गया ? जनता 1200 सौ रुपये गैस सिलेंडर खरीद रही है, 120 रुपये लीटर पेट्रोल, डाटा, आटा पर टैक्स लगाकर जनता का दोहन हो रहा है उधर 8 सालों में अडानी दुनिया का चौथा सबसे अमीर व्यक्ति बन जाता है,

 

अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति हजारो गुणा बढ़ जाती है, रामदेव, अम्बानी धनकुबेर बन गया, देश की अंतरिम हालात श्रीलंका के अंजाम की तरफ बढ़ रही है, इन्ही मुद्दों को काँग्रेस द्वारा मजबूती से उठाने पर सरकार काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी एवं हमारे नेता राहुल गांधी पर सरकारी तोता (ईडी) का दुरुपयोग कर परेशान एवं उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा जबकि ईडी को प्रधनमंत्री मोदी,

अमित शाह, अडानी, अम्बानी और रामदेव को बुलाकर पूछताछ करनी चाहिए, काँग्रेस के किसी नेता ने नेशनल हेराल्ड में एक रुपया नहीं लिया ये सरकार भी जानती है, हम काँग्रेस के कार्यकर्ता संविधान की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं, अब नकली राष्ट्रवादियों को खदेड़ कर ही दम लेंगे !

 


प्रदेश युवा काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी जी के खिलाफ जो अराजक कदम ईडी को भेज करके मोदी सरकार ने किया है उसका हम सख्त विरोध करते हैं, और हम काँग्रेस जन ही नहीं , आम जन भी अब इस विरोध के मुद्रा में आ गए हैं जैसा कि आपने एक कहावत सुनी होगी “कोढ़ में खाज” आज देश की अर्थव्यवस्था वैसी ही हो गई है, चाहे सामाजिक उपक्रम का बिकने का क्रम हो,

देश की रीढ़ तोड़ने जैसा है, जो सारे बिक चुके हैं और कुछ बिकने के कगार पर हैं और इस सब से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने जो एक नया ड्रामा ईडी के रूप में पेश किया है, क्या ईडी भाजपा द्वारा तमाम शहरों में खरीदे गए सम्पतियों के बारे में पूछ ताछ करेगी !

पर्यवेक्षक श्रीमति अनोखा देवी ने कहा कि मोदी राज में हर घर की महिला परेशान है, स्कूल फीस से लेकर, कॉपी, किताब, खाने-पीने की हर वस्तु का दाम आसमान छू रहा है, ये कहावत सच है कि जिसको परिवार नहीं वो दूसरे के परिवार का दर्द क्या जाने, देश अपनी इसी भूल का सजा काट रही है !

जुलूस- प्रदर्शन में मुख्य रूप से राम सागर पांडेय, मो. नईम उद्दीन, कुमार हीरा प्रभाकर, साबिर हुसैन, मुकेश कुमार झा, मनोज कुमार मिश्र, तारणी ऋषिदेव, बद्री प्रसाद यादव, गुनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. मोइज उद्दीन, चमक लाल यादव, नजमुल होदा,  सुरेन्द्र ना. सिंह, वीरेंद्र पासवान, सुदीप कुमार सुमन, पंकज कुमार सिंह, अनिल मिस्त्री, ब्रजकिशोर झा,विनोद ठाकुर, गयासुद्दीन खां, वीरेंद्र ना. सिंह, हीरा प्र. सिंह,  परशुराम ठाकुर,

देवेंद्र मेहता, बाबुल सिंह, रामशरण कुमार, मो. मोइनुद्दीन, उमाशंकर सिंह, सिंकु आनंद, मृणाल कामेश, प्रतिभा चौधरी, मोहन कामत, कात्यानी देवी,  अख्तर सिद्दीकी, अब्दुल वासित,  मो. आरजू,  वीरेंद्र झा, अशोक कु. झा, नवीन शंकर झा, दीपक कुमार, सुधीर कु. सिंह, महाकांत राय, डॉ. फिरोज आलम, मनोज झा नेता जी, हशमतुल्लाह इत्यादि थे !

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *