राजीव रंजन ने दावा किया कि ललन सिंह राजद से नीतीश सरकार के राजनीतिक विध्वंस की सुपारी ले चुके हैं और इसीलिए आज वो जानबूझकर वह सारे काम कर रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की छवि खराब हो।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आरोप लगाया है कि ललन सिंह का पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के आइकॉन बन चुके प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी करना अनायास नहीं है, बल्कि उनका सोचा समझा प्रयास है। दावा किया कि ललन सिंह राजद से नीतीश सरकार के राजनीतिक विध्वंस की सुपारी ले चुके हैं और इसीलिए आज वो जानबूझकर वह सारे काम कर रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की छवि खराब हो।
राजीव रंजन ने कहा कि ललन सिंह को जिस तरह अपमानित करके जदयू से निकाला गया था, उसे वह बिल्कुल नहीं भूले हैं। इसी तरह राजद भी अपनी बेइज्जती नहीं भूला है। आरोप लगाया कि आज राजद के एजेंट बनकर ललन सिंह उसी मिशन को पूरा करने में दिन रात जुटे हुए हैं।