बिहार के अलग-अलग शहरों में एयरपोर्ट की सुविधा वर्तमान समय में मिल रही है। हालांकि बिहार सरकार की यही कोशिश है कि बिहार में विमानों की आवाजाही को और ज्यादा बढ़ाया जाए और कनेक्टिविटी को और ज्यादा जोड़ा जाए यही कारण है कि अलग-अलग जगहों पर भी एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू करवाने की तैयारी हो रही है। जिसके तहत ही बहु प्रतिक्षित बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। क्योंकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त महीने से सितंबर महीने के बीच में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है इसको लेकर राज्य सरकार ने 108 एकड़ जमीन भी दे दी है जिसकी चार दिवारी कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मिले निर्देश के बाद जल्द ही बाकी बचे काम को पूरा कर लिया जाएगा 1 से 2 महीने में एयरपोर्ट निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर निकाला जाएगा टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाए उसके बाद तीन से चार महीने का समय लगेगा एजेंसी चयनित होने के बाद उसे वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के निर्माण पर कुल 800 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं।एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 2500000 यात्रियों की होगी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है साथ ही यह भी साफ किया है कि जरूरत पड़ने पर क्षमता को और आगे बढ़ाया जा सकता है।इस एयरपोर्ट में एयरोब्रिज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद रहेंगे पटना एयरपोर्ट से 700 मीटर बड़ा यहां का रनवे बनाया जाना है।जिसको भी भविष्य में और बढ़ाया जा सकेगा ताकि यहां जम्मू जट और कार्गो फ्लाइट लैंड कर सके हालांकि उसके लिए अतिरिक्त 150 एकड़ जमीन की जरूरत होगी इतनी जमीन का अधिग्रहण बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

कई बार ऐसा देखा गया है कि पटना एयरपोर्ट का रनवे बहुत छोटा है जिसके कारण कई बार हादसे भी डर गए हैं लंबे समय से बिहटा मैं एयरपोर्ट बनाने की पहल हो रही थी अब वह धरातल पर उतरने को है इसके अलावा दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू हुए 1 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान दरभंगा एयरपोर्ट का बहुत बेहतर संचालन हुआ। यहां विमानों की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है आने वाले दिनों में और अभिमान यहां से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *