स्टेशन

बिहपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह ने बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है कि थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन, विकास तथा सौंदर्यीकरण अमृत भारत योजना में शामिल कर किया जाएगा। जीएम के इस पत्र से बिहपुर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

स्टेशन

गौरतलब है कि 13 जून को विधायक ई. शैलेंद्र ने पटना में महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा था। इसमें बिहपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने, यहां रेल रैक प्वाइंट स्थापित करने तथा रेलवे की 750 एकड़ से अधिक खाली भूमि का उपयोग रेलवे ग्रुप डी के ट्रेनिंग सेंटर, रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए खेल स्टेडियम तथा उच्च गुणवत्ता वाले आवासों के निर्माण में करने की मांग रखी गई थी।

इसके साथ ही विधायक ने बिहपुर-महादेवपुर बंद पड़ी रेल सेवा को फिर से शुरू कराने, बिहपुर स्टेशन पर हमसफर, गरीब नवाज, सीमांचल तथा डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव कराने की भी मांग की। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच पटना जाने के लिए किसी ट्रेन का बिहपुर में ठहराव कराने का भी अनुरोध किया गया था ताकि दैनिक यात्रियों को लाभ मिल सके।

खरीक एवं नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी पत्र में प्रमुखता से रखी गई। बिहपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक (पूर्वी और पश्चिमी भाग) के किनारे चहारदीवारी के निर्माण, प्लेटफार्म एक व दो पर यात्री शेड के निर्माण तथा पत्थरों से प्लेटफार्म की निचली सतह के सौंदर्यीकरण का भी अनुरोध किया गया।

स्टेशन का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने, स्वच्छ एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सौर ऊर्जा प्रणाली की व्यवस्था, यात्रियों को ससमय सूचना के लिए आधुनिक उद्घोषणा प्रणाली एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करने की भी मांग की गई। स्टेशन परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने, झंडापुर इमली चौक से स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर उचित प्रकाश व्यवस्था करने तथा फुट ओवरब्रिज का नवीनीकरण करने का भी प्रस्ताव दिया गया।

इसके साथ ही सभी प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेशन बोर्ड लगाने, पुराने क्वार्टर को ध्वस्त कर नए क्वार्टर का निर्माण कराने, झंडापुर इमली चौक के पास खरीक में पश्चिमी ढाला एवं नारायणपुर में पूर्वी रेल फाटक के पास रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कराने की भी मांग विधायक ने रखी।

इन सभी मांगों पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सबसे पहले बिहपुर स्टेशन के उन्नयन व सौंदर्यीकरण को अमृत भारत योजना में शामिल कर विकास कार्य आरंभ करने की सहमति दी है। इसके लिए स्टेशन स्तर पर प्राथमिक कार्यों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विधायक ई. शैलेंद्र ने रेलवे के सकारात्मक रुख पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन के विकास से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां तेज होंगी और लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा।

रेलवे की इस घोषणा से बिहपुर सहित आसपास के यात्रियों में प्रसन्नता का माहौल है और क्षेत्रीय विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। स्थानीय व्यवसायियों ने भी रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बिहपुर के विकास में मील का पत्थर बताया है। विधायक ने कहा कि अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए वे रेलवे प्रशासन से लगातार संपर्क में रहेंगे।

बिहपुर स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत होने से स्टेशन आधुनिक और सुविधाजनक बनेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र की कनेक्टिविटी और व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागलपुर में आत्मा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उप विकास आयुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश

सहरसा में बड़ी साजिश नाकाम: कार्बाइन और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।


हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed