एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बलात्कार मामले में 22 सालों से फरार कोर्ट के स्थाई लाल वारंटी बिहपुर के सोनवर्षा निवासी गुड्डू राय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं इस्माईलपुर थाना कांड संख्या- 117/22, हत्या व आर्म्स एक्ट मामले में नामजद अभियुक्त साहेबगंज ललमटिया भागलपुर निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसी तरह बिहपुर, कदवा और खरीक थाना की पुलिस ने अलग अलग मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं 11 अक्टूबर को पुलिस जिले में वाहन जांच के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों से कुल 8 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।