बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में स्पेशल विजिलेंस युनिट (SVU) ने बुधवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं अरुण कुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में उनके पास से अब तक डेढ़ करोड़ से भी अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें एक करोड़ से अधिक का उनका बेउर जेल रोड स्थित तीन मंजिला घर और शगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट का फ्लैट शामिल है. जबकि बेउर वाले घर से SVU ने 35 लाख की ज्वेलरी और 20 लाख रुपया कैश, जमीन और फ्लैट के कागजात बरामद किया है. भ्रष्टाचार के मामले में SVU की यह कार्रवाई अभी भी जारी है.
दरअसल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को 50 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए दोपहर में रंगेहाथ पकड़ा गया. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ऑफिस में ही यह कार्रवाई हुई. रंगेहाथ इन्हें पकड़ने के बाद SVU की टीम ने पहले इनके ऑफिस को खंगाला. वहां हर एक चीज की जांच की गई. उसके बाद फिर SVU की टीम ने अरूण कुमार के घर पर छापेमारी की. ADG नैयर हसनैन कुमार के मुताबिक़ गया जेल में CRPF के 300 जवानों के लिए बैरक बनना है. पहले इस बैरक को बनाने का खर्च 6 करोड़, 66 लाख, 39 हजार 734 रुपए था. बाद में इसका स्टीमेट बढ़ गया. बढ़े हुए स्टीमेट को पास करने के नाम पर ठेकेदार गणेश कुमार से 1 लाख रुपए की डिमांड सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार की तरफ से की गई. जिस पर ठेकेदार ने पहले आपत्ति जताई.
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार के काफी दबाव डालने के बाद ठेकेदार से 1 लाख की रकम 50-50 हजार रुपए के दो किस्तों पर देने की बात हुई. ठेकेदार ने इसकी पूरी जानकारी पहले ही SVU को दे दी थी. उसके बाद डीएसपी चंद्रभूषण की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. शुरुआती जांच में आरोप सही साबित होने पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ 16 अगस्त को SVU ने FIR दर्ज किया और फिर आज उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. भ्रष्टाचार के मामले में इंजीनियर अरूण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. SVU इनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगा रही है.