आईटीबीपी बस दुर्घटना में बिहार के लाल अभिराज कुमार शहीद हो गए हैं. इसकी जानकारी जैसे ही घर तक पहुंची काफी कोहराम मच गया.
लखीसराय : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में सुरक्षाबलों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के सात जवान शहीद हो गए. इसमें बिहार के लाल अभिराज कुमार भी शामिल थे. इसकी जानकारी जैसे ही लखीसराय पहुंची, अभिराज के घर में कोहराम मच गया. हर तरफ चीख सुनाई पड़ रही थी.
पूरे गांव में गमगीन माहौल : सुर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी स्थान के निवासी अभिराज कुमार, सुरेन्द्र राम के दूसरे बेटे थे. अभिराज कुमार हेड कांस्टेबल के रूप में 2019 को अपना पदभार संभाला था. सूर्यगढ़ा थाने के पुलिस अध्यक्ष राजीव कुमार खेमतरनी स्थान पहुंचे और ज्योहीं इसकी जानकारी दी, घर में मातम पसर गया. गांव के लोग इकट्ठा हो गए. पूरा गांव गमगीन हो गया.
बस से ड्यूटी के लिए असम लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. फोन आया कि दुखद समाचार है. 20 मिनट पहले यह जानकारी प्राप्त हुई है. सुबह 10 बजे न्यूज देखे थे. मेरे से छोटा भाई था.”- जितेन्द्र कुमार, शहीद अभिराज कुमार के भाई
बस में 39 जवान सवार थे : बता दें कि आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने कहा कि हादसे में हमारे सात जवानों की जान चली गई है. गंभीर रूप से घायल आठ जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है, अन्य का इलाज अनंतनाग के एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, अनंतनाग के डीआईजी रणबीर सिंह ने कहा कि गंभीर रूप से घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, अनंतनाग अस्पताल में भर्ती बाकी जवानों की हालत स्थिर है.