बिहार के पटना में छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बिहारी हर जगह मजबूर है. घर में भी और बाहर भी.

पटनाः बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर पटना में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस बर्बरता को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि बिहार हर जगह मजबूर है, घर में भी बाहर भी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि आखिर कब तक बिहारियों के साथ ऐसा होता रहेगा और इसका जवाब कौन देगा.

भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- “बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?” इसके साथ उन्होंने उस तस्वीर को भी पोस्ट किया है, जिसमें एक छात्र जमीन में पड़ा है और पुलिस उस पर लाठीचार्ज कर रही है.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम के के सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. हालांकि लाठीचार्ज के दौरान उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था और नियोजन की मांग कर रहा था. यही देख एडीएम साहब को गुस्सा आया और मीडिया के कैमरा के सामने ही उन्होंने छात्र को इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया.

एडीएम के खिलाफ जांच के आदेशः इस घटना के बाद बिहार के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. हालांकि इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में मंगलवार से अगले 3 दिनों 23 से 25 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *