जुगाड़ के मामले में भारतीय हमेशा सबसे आगे ही नजर आते हैं। जुगाड़ और क्रिएटिविटी की मिसाल जाहिर करता एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बिहार के एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस शख्स ने टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है। इतना ही नहीं अब यह इससे बंपर कमाई भी कर रहे हैं।

टाटा नैनो बनी हेलीकॉप्टर

यह पूरा मामला बिहार के छपरा जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले मिथिलेश प्रसाद से जुड़ा है। मिथिलेश ने कभी पायलट बनने का सपना देखा था लेकिन उनका यह सपना किसी कारण पूरा नहीं हुआ, जिसके बाद अब उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए टाटा नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है। उनकी यह टाटा नैनो हेलीकॉप्टर कार इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रही है।

छपरा के सिमरी गांव में रहने वाले मिथिलेश कुमार पायलट तो नहीं बनें, लेकिन उनकी टाटा नैनो कार हेलीकॉप्टर जरूर बन गई है। मिथिलेश ने अपनी कार को रोटर ब्लेड, टेल, टोल-बूम और रोटर मास्ट के साथ एक हेलीकॉप्टर में तब्दील कर दिया है। इस नैनो के फ्रंट फेस को भी एक बर्ड की चोच की शेप दी गई है। इसके लाइट बेजेल काफी बड़े हैं और कार बॉडी के नीचे और साइड पैनल पर एलईडी स्ट्रिप्स का उपयोग किया गया है। इसकी सबसे खास और बात यह है कि इसे अतिरिक्त प्रभाव देने के लिए रोटर ब्लेड को एलइडी स्ट्रिप्स में डेट किया गया है।

अंदर से भी खूबसूरत है टाटा नैनो हैलीकॉप्टर

इस कार को सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी दूसरी कारों से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। इस कार के इंटीरियर को बदलते हुए मिथिलेश प्रसाद ने इसे अंदर से भी हेलीकॉप्टर की तरह लुक देने की कोशिश की है। मिथिलेश प्रसाद पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इस तरह का कोई कारनामा किया है। इस हेलीकॉप्टर को मिथलेश और उनके भाई ने मिलकर बनाया है। इस प्रोजेक्ट को बनाने में उन्होंने करीब 7 लाख रूपये खर्च किए हैं, जिसमें पुरानी नैनो खरीदने से लेकर मोटर्स के लिए जरूरी मटेरियल और फिटिंग पर आने वाला खर्च भी शामिल है।

अब कर रहे हैं बंपर कमाई

वही अब वह अपनी इस नई जुगाड़ू नैनो हेलीकॉप्टर कार से कमाई भी कर रहे हैं। दरअसल वह अपनी इस नैनो गाड़ी को शादियों के लिए ऑर्डर बुक करने पर रेंट के लिए देते हैं, जिसके लिए वह ₹15000 किराया भी वसूलते हैं। अब तक वह 9 से ज्यादा बुकिंग कर चुके हैं और दूल्हे राजा की दुल्हनिया को अपने हेलीकॉप्टर में बिठाकर उनके ससुराल ले गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *