बिहार के नवादा जिले से एक सुखद खबर सामने आयी है. इस खबर को सुनकर आप भी उस पिता के कायल हो जाएंगे. जो कर्ज में डूब गए लेकिन बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी. दरअसल जिले के पकरीबरावां की दो सगी बहनें एक साथ दारोगा बनी हैं. दोनों बहनों ने गुरुवार को एक साथ दारोगा भर्ती परीक्षा पास की है. दोनों बहनें का सपना दारोगा बनने का था. जिसे अपनी मेहनत के दम पर साकार भी किया।

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली वाली पूजा और प्रिया ने शुरू से ही बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देखा था. गुरुवार को बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होते ही पूजा और प्रिया के साथ ही उनके परिवार का खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. आख़िरकार दोनों बहनों का दारोगा बनने का सपना साकार हो गया. पकरीबरावां बाजार के रहने वाले व्यवसायी मदन साव की बेटियां पूजा कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने सब इंस्पेक्टर बनकर अपने माता-पिता के साथ ही पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।

पूजा ने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली, वहीं प्रिया को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है. पूजा एवं प्रिया की प्रारंभिक पढ़ाई पकरीबरावां से ही हुई है. दोनों बहनों ने नवादा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद दोनों बहनें कृषक महाविद्यालय धेवधा से बारहवीं के बाद स्नातक किया. हालांकि दोनों बहनों की सफलता में उनके पिता का भी बड़ा हाथ है. गरीबी के बावजूद पिता ने बेटियों को कभी किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. पिता मदन साव के मुताबिक वह कर्ज में डूब गए लेकिन बेटियों की पढ़ाई में कोई दिक्‍कत नहीं आने दी।

दारोगा बनने के बाद पूजा और प्रिया काफी खुश है. दोनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही नाना-नानी को भी दिया है. पूजा और प्रिया ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य तय कर पढ़ाई शुरू कर दी थी. सेल्फ स्टडी एवं ग्रुप स्टडीज के जरिए उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. युवा पीढ़ी को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अगर आप किसी भी लक्ष्य को निर्धारित कर निरंतर लगन के साथ मेहनत करते हैं, तो आप निश्चित तौर पर सफल होंगे. बता दें कि बिहार दरोगा फिजिकल 2022 में कुल 2213 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पोस्ट के लिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *