बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को अररिया के ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हेमचन्द्र लाल कर्ण और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हेमचन्द्र लाल कर्ण को 62 हजार एवं कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रूपया रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार दोनों पदाधिकारी को अपने साथ अररिया से पटना ले गई है.
बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक काम कराने के एवज में एक शख्स से रिश्वत की मांग रहे हैं. पीड़ित शख्स की शिकायत को निगरानी की टीम ने सही पाया. जिसके बाद पटना से अररिया पहुंची निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रुपए और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी टीम अपने साथ पटना ले गई. जहां दोनों से पूछताछ के बाद उसे निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा.