रिजल्ट की राह देख रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को BSEB की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर इसकी जानकारी दी है।
आनंद किशोर ने ट्वीट कर जानकार दी है कि 3 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन स्थित सभागार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि रिजल्ट घोषित किये जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकेंगे।
एसटीईटी एग्जाम देने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा के नतीजे जानने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट घोषित होते ही उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिसे क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि पिछले दिनों आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। बीते 19 सितंबर को आंसर की जारी की गयी थी, जिस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी। अब परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों का इंतजार रिजल्ट आने के साथ ही खत्म हो जाएगा। रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी किया जा सकता है हालांकि अभ्यर्थी किसी भी तरह की आपत्ति नहीं दर्ज करा सकेंगे