बिहार राज्य विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 2021-22 (बालिका वर्ग) अंडर 14/ 17/19 के स्पर्धाओं की शुरुआत सहरसा स्टेडियम सहरसा में जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा बिहार के सभी जिलों से आई हुई बालिका खिलाड़ियों द्वारा एथलेटिक्स के जिले के द्रोणाचार्य कहे जाने वाले धर्मेन्द्र नारायण सिंह नयन की संचलन में किए गए मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रायोजित एवं जिला प्रशासन सहरसा के द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा के अलावे उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला हीर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार मंडल एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार राम की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रथम दिन के स्पर्धाओं में 1500 मीटर की दौड़,शॉट पुट थ्रो लॉन्ग जंप एवं 600 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। बिहार के सभी जिलों से लगभग 12 सौ बालिका प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु अपना निबंधन करवाया है। सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव तथा इस एथलेटिक्स मीट के संयोजक रौशन सिंह धोनी के संचालन में चले उद्घाटन समारोह में उप समाहर्ता श्री दिलीप कुमार राम के द्वारा स्वामी विवेकानंद की ताम्र-मूर्ति एवं पुष्पगुच्छ देकर साथ ही विकास आयुक्त श्रीमती साहिला एवं अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार मंडल का भी स्वागत प्रतीक चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती साहिला ने जीतने तथा हारने वाले सभी प्रतिभागियों को कुछ सीख कर जाने की सलाह दी साथ ही खेल भावना से खेलने को जीतने हारने की भावना से ऊपर बताते हुए खेल के द्वारा बिहार तथा देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। वही अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को अपने विवेक से अपनी प्रतिभा तथा कौशल को प्रतिपल-प्रतिक्षण निखारने के लिए जीवन में अनुशासन, संयम तथा समर्पण की भावना को कभी ना भूलने की सलाह दी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार मंडल ने सीमित संसाधनों के अलावे भी बिहार के खिलाड़ियों द्वारा खेल के द्वारा अपने नाम को रोशन करने हेतु उनकी खेल भावना एवं समर्पण को सलाम करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने स्वागत भाषण में श्री दिलीप कुमार राम ने जिला पदाधिकारी के द्वारा इस आयोजन की सफलता हेतु उपलब्ध करवाए जाने वाले सभी संसाधनों एवं उनकी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सक्रियता के लिए धन्यवाद दिया। मीडिया प्रभारी त्रिदिव सिंह ने जनकारी देते हुए कहा कि पंद्रह सौ मीटर के अंडर-17 दौर में नालंदा की चुन चुन कुमारी ने प्रथम स्थान जबकि गया कि गुंजन कुमारी ने शक एंड और सुपौल की मनीषा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही अंडर-19 वर्ग में एकलव्य की मुस्कान सिन्हा ने प्रथम बेगूसराय की आरती कुमारी ने द्वितीय और रोहतास की मुन्नी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के अंडर 4 टीम 600 मीटर दौड़ में गया की डोली कुमारी ने प्रथम स्थान भागलपुर की श्रद्धा कुमारी ने दूसरा स्थान और जमुई की सरिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया। लंबी कूद स्पर्धा में भागलपुर की खुशी यादव ने पहला स्थान प्रीति कुमारी ने दूसरा स्थान जबकि रस्ता किया अंजली कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद के ही अंडर-17 वर्ग बालिका में भागलपुर की ही चंदा कुमारी ने प्रथम स्थान भोजपुर की सुल्ताना बानो ने द्वितीय स्थान और गोपालगंज की अंकुर कुमारी ने तृतीय स्थान सुनिश्चित कर अपने जिले का नाम रोशन किया। वही गोला फेंक अंडर-19 स्पर्धा में भागलपुर की शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान जबकि नवादा की काजल कुमारी ने दूसरा स्थान और बक्सर की पिंकी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी स्पर्धा के अंडर 17 वर्ग में बेगूसराय की अंजली कुमारी ने पहला स्थान सारण की पूर्व बंदिता सिंह ने दूसरा स्थान और मुजफ्फरपुर की निष्ठा मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 40 वर्ग में गया की प्रतिज्ञा कुमारी ने प्रथम स्थान गोपालगंज की दुनिया ने दूसरा स्थान जबकि गया कि काजल कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले के लिए मेडल सुनिश्चित कर लिया। आज की स्पर्धाओं के परिणामों का संकलन सहायक मीडिया प्रभारी शुभम सौरभ के द्वारा किया गया।
आयोजन की सफलता में वरीय लिपिक वरूण कुमार सिंह एवं कार्यालय सहायक मनीष कुमार के अलावे अमित ठाकुर, शुभम सौरभ, श्रीमती नंदनी कुमारी,दर्शन कुमार, शशि भूषण कुमार, विकास कुमार भारती, मृत्युंजय कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, दीपक कुमार, प्रणब प्रेम, अनिल कुमार, श्रीमती मंशू माला सिंह, श्रीमती रिंकी कुमारी, निलेन्दु झा, मो० बदरे आलम, मनीष कुमार, आनंद कुमार झा, प्रमोद कुमार झा, शशि भूषण कुमार, श्री संतोष झा, दर्शन कुमार, खां, अमिंदर कुमार अमर, सौरभ सागर, राजीव कुमार रंजन, श्रीमती शबनम कुमारी, मनोरंजन कुमार सिंह, अनिल कुमार, शंकर कुमार पंडित, श्रीमती बुलबुल कुमारी, साहिल कुमार, राहुल, अनिकेत कुमार सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, सत्यम कुमार, सचिन कुमार, शितांशु कुमार, प्रिंस यादव, रोहित कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर, अजीत एवं लव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। त्रिदिव सिंह ने कहा कि सोमवार को इस प्रतियोगिता में एक 100 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़, भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) , चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) एवं ऊंची कूद (हाई जंप) की स्पर्धाओं का आयोजन होगा।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी त्रिदिव सिंह ने दी।