33 जिलों से तकरीबन 300 खिलाड़ी करेंगे शिरकत, अब्बल आने वाले खिलाड़ी 18 सितंबर को चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेल में लेंगे हिस्सा
देसी अखाड़ा के बैनर तले जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग की होगी प्रतियोगिता
देसी अखाड़ा के बैनर तले बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन भागलपुर के जैन धर्मशाला में आगामी 6 अगस्त एवं 7 अगस्त को किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में जूनियर एवं सीनियर महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई है, जो ओपन भागलपुर डिस्टिक के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ भागलपुर जिला के तत्वावधान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।
बताते चलें कि आज के इस प्रेस वार्ता में समाजसेवी कुणाल सिंह ,सर्राफा व्यवसाई जितेंद्र वर्मा भागलपुर पावर लिफ्टिंग एंड बॉडी बिल्डिंग के सचिव अमित कुमार भारती एवं कोषाध्यक्ष अजीत राणा मौजूद थे।
प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी कुणाल सिंह ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में पूरे बिहार के तकरीबन 33 जिला के खिलाड़ी शिरकत करेंगे जिसमें 300 से ऊपर खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आगामी 18 सितंबर को चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में भी यहां अब्बल हुए खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।