बिहार स्टेट बार काउंसिल ने 25 सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
14 से 18 अक्टूबर के बीच दिन के 10.30 से दोपहर बाद 3.30 बजे के बीच उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नगद या बैंक ड्राफ्ट चलान से 30 हजार रुपये जमा किये जाने पर वकील नामांकन पत्र की खरीद कर सकते हैं।
19 व 20 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।
21 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की जायेगी। 26 और 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस से शाम साढ़े तीन बजे के बीच उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
11 दिसम्बर को वकील मतदाता सुबह दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान कर सकेंगे। इस बार मतदान के लिए प्रदेश के 106 अधिवक्ता संघों में 158 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सबसे ज्यादा हाईकोर्ट में 9 मतदान केंद्र होंगे।
मतगणना का काम 21 दिसम्बर से बिहार स्टेट बार काउंसिल में शुरू होगा।