केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि नीतीश -तेजस्वी की सरकार में हत्या, लूट और दुष्कर्म के बढ़ते संगीन आपराधिक मामलों से बिहार त्रस्त है। ट्वीट कर दावा किया कि पिछले आठ माह और दस दिनों में बिहार में 4848 अपराध की घटनाएं हुई हैं।

कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार कान में रूई डालकर मौन बैठी है और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कहा, 9 अगस्त, 2022 को महागठबंधन की सरकार बनी।

तब से अब-तक राज्य में 2070 हत्याएं (संदिग्ध मामले भी शामिल), 345 दुष्कर्म, 144 अपहरण तथा 700 हत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *