15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर रही महिला अभ्‍यर्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। झंडारोहण के बाद प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि UPSC की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्‍यर्थियों को 1 लाख रुपए दी जाएगी। इसी तरह से BPSC द्वारा आयोजित राज्‍यस्‍तरीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्‍तीर्ण महिला अभ्‍यर्थियों को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। सीएम की इस घोषणा से महिला अभ्‍यर्थियों को बड़ी आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

गांधी मैदान में झंडारोहण कर मुख्‍यमंत्री ने राज्य वासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनएं दीं। इसके उपरांत स्‍वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। फिर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मंदिरों की चारदीवारी को ऊंची करवा रही है, ताकि मूर्तियों की चोरी रोका जा सके, ‘बापी सभागार में 5 हजार लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई, मुजफ्फरपुर में भी सभागार का निर्माण कार्य जारी है, पूर्व राष्‍ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्‍दुल कलाम के नाम पर साइंस सिटी भी बन रहा है। साथ ही महिलाओं के सशक्‍तीकरण को लेकर भी निरन्तर प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2013 में पुलिस सेवा में महिलाओं के लिए 35% सीटें आरक्षित की गईं, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस सेवा में लाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बचाव में भी उन्‍होंने कहा कि वह महात्‍मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि बापू भी शराब के खिलाफ थे। उनकी सरकार लगातार 7 निश्‍चय पर कार्य कर रही है। हर घर नल के माध्‍यम से हर घर जल पहुंचा है। सोलर स्‍ट्रीट लाइट पर भी काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन बच्‍चों के दिल में छेद है, उनका इलाज सरकार करवाती है। साथ ही उन्होंने बिहार में जातिगत जनगणना एवं परिवारों का आर्थिक सर्वेक्षण कराने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि पूरी तैयारी के साथ हमलोग जातिगत जनगणना करवा रहे हैं। साथ ही परिवारों का आर्थिक सर्वेक्षण भी करवा रहे हैं, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति का पता चल सके। इस मौके पर उन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हमारे साथ नई पीढ़ी के लोग हैं। अब हम ज्‍यादा अच्‍छा काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *