बिहार पुलिस ने एक संगठित ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए ‘दुल्हन गैंग’ के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उम्रदराज और अविवाहित पुरुषों को निशाना बनाकर फर्जी शादी के जरिए उनसे लाखों रुपये ऐंठता था और फिर फरार हो जाता था। पुलिस के अनुसार, गैंग खासतौर पर बिहार के बाहर के लोगों, विशेषकर राजस्थान से लाए गए पुरुषों को टारगेट करता था।
यह कार्रवाई रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में की गई। डेहरी पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की एक विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जया कुमारी पटेल और रागिनी उर्फ झुन्नी देवी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पूरे ठगी नेटवर्क का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि उनके संगठित गिरोह में धर्मशीला देवी, अभिषेक पटेल और श्रवण कुमार भी शामिल हैं। गिरोह का तरीका बेहद सुनियोजित था—उम्रदराज अविवाहित पुरुषों को शादी का प्रलोभन दिया जाता, फिर फर्जी विवाह रचाकर उनसे नकदी, जेवर और अन्य कीमती सामान वसूल लिया जाता। इसके बाद गिरोह के सदस्य मौके से फरार हो जाते थे।
रागिनी उर्फ झुन्नी देवी की निशानदेही पर पुलिस ने शेष तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी रोहतास जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी एएसपी अतुलेश झा ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.32 लाख रुपये नकद, सोने के जेवर, साड़ियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद सामान से ठगी की पुष्टि होती है। एएसपी ने यह भी बताया कि गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगों को इस ‘दुल्हन गैंग’ ने अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शादी के नाम पर किसी भी तरह के प्रलोभन से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
