पटनाः बिहार बोर्ड आज 21 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजे 12 वीं का परिणाम घोषित करने जा रहा है. आधिकारिक तौर पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी आज ही दी है. 12 वीं के छात्र- छात्राएं अपना परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com secondary.biharboardonline.com और www.inter23.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.

हर पेपर में न्यूनतम 35% अंक लाना जरूरी:

इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा

लिया था. आज मंगलवार दोपहर 2:00 बजे बिहार बोर्ड के सिंहा लाइब्रेरी रोड स्थित कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार की मौजूदगी में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेंगे. छात्रों को इंटर परिक्षा में पास होने के लिए पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है. इसके लिए विद्यार्थियों सभी पेपर में न्यूनतम 35% अंक लाना होगा. हालांकि कि जो छात्र दो अंक से असफल होंगे उन्हें ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा ताकि वो पास हो सकें. साथ ही जो विद्यार्थी ज्यादा अंकों से फेल होंगे, उन्हें दोबारा कंपार्टमेंट एग्जाम दोना होगा.

सबसे पहले जारी होगा रिजल्टः

कुछ वर्षों पहले बिहार बोर्ड के रिजल्ट के दौरान टॉपर्स की सूची में धांधली सामने आए थे जिसके बाद बिहार बोर्ड ने निर्णय लिया कि रिजल्ट घोषणा से पहले सभी स्ट्रीम्स के टॉपर्स का फिजिकल इंटरव्यू लिया जाए और इसे अनिवार्य कर दिया गया. इसके तहत सभी जिलों से साइंस कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 करने वाले छात्रों को पटना बुलाया जाता है और गोपनीय तरीके से उनका वेरिफिकेशन का कार्य किया जाता है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा देशभर में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया और सबसे पहले रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है. देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड में अभी इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन ही चल रहा है और इसी दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज रिजल्ट जारी करने जा रहा है.

रिजल्ट के बाद होगी आंसर शीट की स्क्रूटनी :

पहले रिजल्ट जारी होने से जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उन छात्रों को तैयारी में काफी सहूलियत होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश भर में आयोजित की गई थी और 24 फरवरी से कॉपी चेक करने का कार्य शुरू हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *