बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज पूरे राज्य में मतगणना हो रही है। इसी क्रम में सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटें—सहरसा, सोनबरसा (सुरक्षित), सिमरी बख्तियारपुर और महिषी—की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। पहले चरण में 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब कुल 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM से खुलेगा।
मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग केंद्र बनाए हैं। सोनबरसा और महिषी विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा में होगी। सहरसा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला स्कूल, सहरसा में तथा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की काउंटिंग राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सहरसा में की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना की व्यवस्था की गई है। हर टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने काउंटिंग एजेंट तैनात करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से टेबल लगाए गए हैं।
प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था की है। काउंटिंग हॉल की निगरानी CCTV कैमरों से की जा रही है ताकि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद
सहरसा जिले की चारों सीटों पर इस बार मुकाबला काफ़ी दिलचस्प माना जा रहा है। सोनबरसा विधानसभा में जदयू के रत्नेश सादा, कांग्रेस की सरिता देवी और जनसुराज पार्टी के सतेंद्र कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है।
