राजधानी पटना के मोकामा में आज एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। दरअसल, भागलपुर से आनंद विहार जा रही गरीब रथ रविवार को डिरेल होने से बच गई। मोकामा स्टेशन के पास ममरखाबाद हॉल्ट पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य चल रही है। हॉल्ट पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है। जहां मिट्टी लेकर पहुंचे टैक्टर चालक ने मिट्टी भरे ट्रॉली को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था। इसी दौरान गरीब रथ वहां पहुंच गई और मिट्टी भरे ट्रॉली से टकरा गई।

ट्रॉली ट्रेन की इंजन में काफी दूर तक फंसी रही, जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे तक गरीब रथ पंडारक स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। बाद में तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को लेकर फरार हो गया।

इधर, मोकामा स्टेशन पर ही एक दूसरी ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जिससे ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। क्यूल से दूसरा इंजन आने के बाद पटना से हटिया जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेल यात्री परेशान दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *