इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है।जहां गांधी मैदान में दिवस के मौके पर सीएम के संबोधन के बीच कोई बाहरी नागरिक आचनक से प्रवेश कर गया। इसके बाद सीएम की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने उसे सीएम के पास जाने से रोक लिया। यह युवक अपनी मांगों को लेकर सीएम के स्टेज के पास जा रहा था।हालांकि, इस दौरान सीएम ने मंच से यह जरूर कहा कि- यह सबकुछ देख रहे हैं और सबके लिए काम कर रहे हैं और सबके बारे में बात करेंगे।
दरअसल, बिहार समेत पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में लगातार 17वीं बार झंडा फहराकर रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले सबसे अधिक तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह के नाम था। इसके बाद सीएम राज्यवासियों को संबोधित कर रहे हैं और अपने विकास कार्यों का जायजा दे रहे हैं। इसी दौरान गांधी मैदान में भीड़ से एक युवक निकल कर सीएम के स्टेज के पास जाने लगा, यह युवक लगभग सीएम के भाषण देने वाले स्टेज के पास पहंचने ही वाला था, तभी सीएम सुरक्षा कर्मी की नजर इस युवक पर पड़ी और फिर तुरंत इसे अपने कब्जे में लिया और इसे बहार ले जाकर अन्य तरह की जानकारी हासिल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, सीएम नीतीश जब स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर अपना संबोधन दे रहे थे तभी एक युवक नीतीश के मंच के सामने आ गया। यह युवक ‘डी’ घेरे में प्रवेश कर गया और अपना आक्रोश जताने लगा। यह सब देखकर नीतीश सहित वहां मौजूद सभी लोग और सुरक्षाबल हैरान रह गए। गनीमत यह रही कि, इस युवक के सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचने के पहले ही सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और उसे वहां से दूर ले गए। इस दौरान युवक कुछ नारेबाजी करता रहा।
मालूम हो कि, गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक पर विधि-व्यवस्था के लिए 51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को मंगलवार को सुबह छह बजे ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। समारोह में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। भीड़ पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260