बिहारबिहार

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि **1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी**। इस योजना से **करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों** को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा,

> “हम शुरुआत से ही राज्य के लोगों को सस्ती दरों पर बिजली मुहैया कराते रहे हैं। अब हमने फैसला लिया है कि जुलाई महीने के बिल से ही घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।”

बिहार
बिहार



### **सौर ऊर्जा की ओर बढ़ते कदम**

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि सरकार अगले तीन वर्षों में राज्यभर में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए **हर घर की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल** लगाएगी।

* **कुटीर ज्योति योजना** के अंतर्गत आने वाले अत्यंत गरीब परिवारों को **सौर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी**।
* अन्य परिवारों को भी सरकार की ओर से **आर्थिक सहायता और तकनीकी सहयोग** दिया जाएगा।

### **10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य**

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य न सिर्फ उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देना है, बल्कि राज्य में **स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों** को बढ़ावा देना भी है। सरकार ने **2028 तक 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा** उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *