सहरसा जिले के बिहरा थाना में बुधवार की शाम खादीपुर के पास हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि संध्या करीब 6:30 बजे बिहरा थाना को फोन पर सूचना मिली कि खादीपुर क्षेत्र में गोली चली है। सूचना पाते ही बिहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि खादीपुर और शहरवा के बीच सत्तर कटैया क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अजीम को अज्ञात बाइक सवार ने गोली मार दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहम्मद अजीम किसी काम से अपने घर से निकले थे और दूध लेने जा रहे थे, तभी अचानक एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उन पर हमला कर दिया। गोली चलाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, जिससे पुलिस के सामने यह मामला एक बड़ी चुनौती बन गया है।

घटना के बाद घायल अजीम को पुलिस की सहायता से तत्काल सहरसा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर रोशन ने उनकी स्थिति को फिलहाल स्थिर बताया। डॉक्टर के अनुसार, गोली उनके पेट में नाभि के ऊपर लगी है और एक्स-रे में गोली फंसी हुई दिखाई दे रही है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है।

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। पुलिस हर संभावना पर जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *