आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर दोहरी मार पड़ी है। एक तो उन्‍होंने जीता हुआ मैच गंवा दिया और दूसरा धीमी ओवर गति के कारण उन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत सोमवार रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर के बीच बेेेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। दिल की धड़कन बड़ा देने वाले इस मैच का फैसला अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए पांच रन की जरूरत थी और तीन विकेट हाथ में थे। आखिरी बॉल पर लखनऊ ने एक विकेट शेष रहते जैसे-तैसे यह मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर दोहरी मार पड़ी है। एक तो उन्‍होंने जीता हुआ मैच गंवा दिया और दूसरा धीमी ओवर गति के चलते उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लग गया है।

रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 212 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया और महज 23 रन पर ही लखनऊ सुपर जायंट्सस के तीन विकेट भी गिरा दिए। इसके बाद पहले स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए मैच को पलट दिया। 19वें ओवर में आयुष बदोनी के आउट होते ही मैच में जबरदस्‍त रोमांच आया और आखिरी गेंद पर लखनऊ जैसे-तैसे जीत हासिल की।

रणनीति बदलने के चक्‍कर में खराब हुआ समय

लखनऊ सुपर जायंट्सस के बल्लेबाज स्टोयनिस और निकोलस पूरन आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर धो रहे थे और आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस लगातार फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ अपनी रणनीति बदल रहे थे। इसमें काफी समय खराब हुआ। इस कारण आरसीबी तय समय पर ओवर पूरे नहीं कर सकी और मैच के बाद आईपीएल कमिटी ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया।

लगातार दूसरा मैच हारी आरसीबी

आरसीबी ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद आरसीबी को केकेआर ने बुरी तरह से शिकस्‍त दी। वहीं, सोमवार रात लखनऊ सुपर जायंट्सस ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हरा दिया। इस तरह लगातार दूसरी हार के बाद आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *