दानापुर मंडल जहाँ हाथीदह रेल थाना के प्रभारी राजू कुमार राणा को सस्पेंड कर दिया गया है। शराब तस्करों से सांठ-गांठ रखने के आरोप में रेल एसपी ने हाथीदह थाना के प्रभारी को निलांबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि रेल डीएसपी द्वारा बीते 13 तारीख को मोकामा और हाथीदह थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालखाने की जांच की गई तो मालखाने के एक बक्से से शराब की बोतले और लेडीज पर्स के साथ कई मोबाइल फोन बरामद की गई थी।
जिनका कोई लेखा-जोखा माल खाना के रजिस्टर में कहीं नहीं था। इसके बाद रेल डीएसपी फिरोज आलम ने वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद हाथीदह रेल थाना प्रभारी पर करवाई का आदेश जारी कर दिया गया। जांच में राजू कुमार राणा के खिलाफ आरोप सही पाया गया।
साथ ही छिपा कर रखी गयी शराब भी बरामद की गयी। हाथीदह रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी राजू कुमार राणा फरार हो गए हैं। रेल पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। रेल एस पी के इस कदम से हाथीदह से पटना तक हड़कंप मच गया है।