सहरसा पुलिस को नशे और अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 14 सितंबर 2025 को छापेमारी कर 1.160 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोइन) और एक देसी पिस्टल सहित तीन कारतूस बरामद किए। इस दौरान मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार बलवाहाट थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व चपरा चौक स्थित पान दुकान के पास किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक, अवैध हथियार और मोबाइल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रुक्मेश कुमार, पिता सुधीर यादव, साकिन भवदेवता, वार्ड संख्या 13, थाना बलवाहाट जिला सहरसा के रूप में हुई है। इस मामले में थाना बलवाहाट कांड संख्या 143/25 दर्ज किया गया है, जिसमें आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ-साथ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराएं भी लगाई गई हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रजु कुमार, एएसआई नीरज कुमार, एएसआई अखिलेश कुमार सहित बलवाहाट थाना की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जिले में नशे व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।