भागलपूर के पीरपैंती प्रखण्ड मे बुधवार के करीब साड़े आठ बजे मिर्जाचौकी से शेरमारी आ रहे बाखरपुर निवासी लाल बचन पांडेय 75 वर्षी को तेज रफ्तार मे आ रही ट्रक ने रौंद दिया। जिसमे लाल बचन पांडेय की दोनो टांगे शरीर से अलग हो गया। ग्रामीणों ने घायल देख लाल बचन पांडेय को एंबुलेंस मँगवा कर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया लेकिन अस्पताल के डॉ नीरज कुमार ने बताया की जब लाल बचन पांडेय को जब अस्पताल लाया गया तो अस्पताल प्रभारी सुकेश कुमार व अन्य डॉ ने उपचार किया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थाना से विक्रम कुमार और अब्धेश चौधरी मामले के जानकारी लेते हुए। शव को भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पा कर अंचल पदाधिकारी पीरपैंती भी अस्पताल पहुँचकर मृतक लाल वचन पांडेय के परिजन को जल्द जल्द मुआवज़ा राशि देने की बात कही है। मृतक लाल वचन पांडेय अपने पीछे तीन बेटा व दो बेटी को छोड़ गए है।

बता दे की मृतक अपने परिवार मे एक मात्र कमाने वाले थे उसका घर परिवार पूजा पाठ कर के चलता था। घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है यहाँ तक की परिजन के पास दाह संस्कार तक के पैसा नही है। मृतक के परिवार के बुरी हालत देख जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष ने परिजनों को 2000 रू का आर्थिक मदद किया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *