भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के अपने पहले मैच में हरा दिया. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या का अहम रोल निभाया. उन्होंने पहले गेंद और फिर बल्ले से प्रहार किया और भारत को यादगार जीत दिलाई. उनके अलावा जानिए बाकी किन खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
नई दिल्ली. भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला एशिया कप में ले लिया. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत का एशिया कप में बीते 8 साल से पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बरकरार रहा. भारत पिछली बार 2014 में पाकिस्तान से एशिया कप में हारा था. उसके बाद से अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है.
भारत की जीत की नींव भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लेकर रखी. हार्दिक पंड्या ने भी भुवनेश्वर का साथ पूरा निभाया. उन्होंने पहले गेंद से वार किया और फिर बल्ले से प्रहार. गेंदबाजों की मेहनत को, बल्लेबाजों ने मुकाम तक पहुंचाया. आइए आपको बताते हैं कि भारत की जीत के पांच हीरो.
भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद से किया वार भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने नई और पुरानी दोनों गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. उन्होंने टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम को महज 10 रन के स्कोर पर आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद उन्होंने आखिरी के ओवर में आसिफ अली, शादाब खान और नसीम शाह को भी आउट किया. इस तरह भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और जीत की नींव रखी.
हार्दिक पंड्या की कमाल की गेंदबाजी भुवनेश्वर की तरह हार्दिक पंड्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंके और तीन अहम विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए. हार्दिक ने पहले मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई. रिजवान ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. इसके बाद, पंड्या ने खुशदिल शाह को आउट किया. यह दोनों ही विकेट उन्होंने शॉर्ट गेंद पर हासिल किए.
पंड्या के इस ओवर से पहले तक पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन था. ऐसे में एक बड़ी पार्टनरशिप भी मैच का पासा पलट सकती थी. लेकिन, हार्दिक ने अपने ओवर में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर पूरी तरह तोड़ दी. इसी वजह से पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
अर्शदीप और आवेश दबाव में नहीं बिखरे भारत और पाकिस्तान के मैच में खिलाड़ियों पर हमेशा ही दबाव रहता है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के इस दबाव में बिखरने की आशंका ज्यादा रहती है. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेल रहे आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों ने दबाव का अच्छे से सामना किया. यह दोनों भले ही महंगे साबित हुए. लेकिन, भारत की जीत में इनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता. अर्शदीप और आवेश ने कुल 5.5 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप के खिलाफ शाहनवाज दहानी ने छक्का लगाया. लेकिन, अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
विराट कोहली की पारी कोहली ने एक महीने के ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ही मैदान पर वापसी की. उन्होंने 34 गेंद में 35 रन बनाए. कोहली की यह पारी उनके कद के मुताबिक तो नहीं रही. लेकिन, भारत को मैच जिताने के काम आई. केएल राहुल भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इस तरह विराट पहले ओवर में ही खेलने के लिए आ गए थे.
ब्रेक के बाद कमबैक करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है. कोहली को भी परेशानी हुई. पहले ही ओवर में फखर जमां ने उनका कैच छोड़ा. कोहली इसका पूरा फायदा उठाकर बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए. लेकिन, 35 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 46 गेंद में 49 रन जोड़े.
जडेजा और हार्दिक भी चमके
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी चमके. इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की. जडेजा को इस मैच में सूर्यकुमार से पहले 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. जडेजा ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने आते ही खुलकर शॉट खेलने शुरू कर दिए और चौथी ही गेंद पर 98 मीटर लंबा छक्का मारा जबकि इससे 2 गेंद पहले विराट कोहली आउट हुए थे. इसके बाद भी जडेजा का खेलने का अंदाज नहीं बदला और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की. इसके बाद हार्दिक ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी.